– राउरकेला से आगरा परिवहन किया जा रहा था माल, एक हिरासत में 

झांसी। आपरेशन सतर्क के तहत 13 फरवरी को निरीक्षक/क्राइम विंग (D&I), झांसी, निरीक्षक/ रेसुब पोस्ट वीजीएलजे व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी/झांसी के नेतृत्व में क्राइम विंग (D&I), झांसी, रेसुब पोस्ट वीजीएलजे व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 7.25 बजे वीजीएलजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर ट्रेन नम्बर 18477 के A-2 कोच के बर्थ नम्बर 29 से 01 व्यक्ति को 01अदद ट्राली बैग में अनधिकृत रूप से सफेद धातु चांदी के आभूषण, सिल्ली कुल वजन डिब्बे व पन्नी सहित 11,579 किग्रा एवं 9,39,100/- (नौ लाख उनतालिस हजार एक सौ रूपये) के साथ पकड़ लिया। बरामद चांदी की अनुमानित कीमत 11,86,847/- (ग्यारह लाख छियासी हजार आठ सौ सैतालिस रुपए) आंकी गई है।

पूछताछ करने पर पकडे व्यक्ति ने अपना नाम शशांक गुप्ता निवासी-मोहल्ला पुरानी ग़ल्ला मंडी, फतेहाबाद थाना- फतेहाबाद , जिला- आगरा (उ.प्र.) बताया। उसने बताया कि उक्त सफेद धातु चांदी के आभूषण, सिल्ली एवं नकद रुपयों को ट्रेन द्वारा चोरी छिपे राउरकेला से लेकर राजा की मंडी/आगरा जा रहा था l उक्त सफेद धातु चांदी से बने आभूषण, सिल्ली को रखने व ले जाने का कोई बिल/बीजक (वैध प्रमाण पत्र) आदि प्रस्तुत नहीं कर सका। पोस्ट पर लाकर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर वजन किया गया तो कुल आभूषण का वजन 11.579 किग्रा हुआ ।

उक्त सफेद धातु चांदी से बने आभूषण के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त/ राज्यकर विभाग, झांसी से सम्पर्क किया गया, जिनके रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे उपस्थित होने पर सफेद धातु चांदी से बने आभूषण, सिल्ली एवं नकद रुपयों को अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्यकर विभाग/झाँसी के सुपुर्द किया गया।

पकड़ने वाली टीम डिटेक्टिव विंग झांसी 

1. स.उ.नि. नवीन कुमार
2. प्र.आ. विजय बहादुर राम
3. प्र.आ. उमेश कुमार
4. आ. अरुण सिंह राठौर
5. आ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे
1. उ.नि. हरिओम सिँह सिकरवार
2. आ. साहिल
3. आ. हेमन्त कुमार

जीआरपी झाँसी
1. उ.नि. अखिलेश कुमार
2. आ. राहुल दूबे