Jhansi । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा संचालित सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी झाॅसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में तहसील झाॅसी अन्तर्गत मौजा कोछाभांवर के भूमि संख्या 360 रकवा 0.235 हे0 एवं भूमि संख्या 823 रकवा 0.326 हे0 जो राजस्व अभिलेखों में खलिहान के खाते में दर्ज कागजात है, पर किये गये अवैध कब्जे को राजस्व एवं नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।
उक्त सम्पत्ति का मूल्यांकन मु0 22075000 होता है। अतिक्रमण हटाने के समय मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार सदर,झाॅसी एवं नगर निगम झाॅसी के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।












