झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी व रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग (डी एंड आई) झाँसी द्वारा चोरी की दो फिश प्लेट सहित 1 आरोपी एवं चोरी की दो फिश प्लेट सहित खरीददार को पकड़ लिया।

28 जून को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 उ0म0रे0 प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 झांसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झॉसी रविन्द्र कौशिक व निरीक्षक शिप्रा रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग (डी एंड आई) झाँसी के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन एफ केबिन के पास रखी फिश प्लेटो में से दो चोरी कर ले जाते 1आरोपी रोमेश निवासी झांसी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर 1 खरीददार राजकुमार अहिरवार निवासी झांसी को मय चोरित रेल सम्पत्ति (02 अदद फिश प्लेट) के गिरफ्तार कर लिया । दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी पर धारा 3 आर. पी. (यूपी) एक्ट पंजीकृत कर मामले को जांच की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः- रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव, आरक्षक हेमंत कुमार, रे.सु.ब. डिटेक्टिव विंग झॉसी प्रधान आरक्षक उमेश कुमार, आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट।