झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत लहर गिर्द में एस आई सी के सामने आधी रात के बाद हुए विवाद में पति ने आवेश में आकर अपनी 30 वर्षीय पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी।

जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के न्यू प्रेमगंज में एसआईसी स्कूल के सामने निवासी सचिन वाल्मिक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर रात में विवाद हो गया। जिसके चलते सचिन ने नीतू की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात को सभी खाना खाकर सो गए। सास बच्चों को लेकर छत पर सो रही थी, जबकि नीतू और उसका पति कमरे में सोए हुए थे। देर रात करीब 1:30 बजे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मारपीट करने पर नीतू कमरे से बाहर सास के पास भागी तभी पति कुल्हाड़ी लेकर आया और ताबड़तोड़ वार करके नीतू की हत्या कर दी। सास के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र गए और पुलिस को सूचना दी। तब तक आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने आरोपी सचिन को पकड़ लिया।

पत्नी के चरित्र पर संदेह था पति को एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन एक साल से पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसे लगता था कि नीतू के किसी के साथ प्रेम संबंध है। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार रात को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और सचिन ने कुल्हाड़ी मारकर नीत की हत्या कर दी।