Oplus_16908288

बचाने आए भतीजे पर भी किया हमला, दो आरोपी हिरासत में

Oplus_16908288

झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में बेटे और बहु के पुलिस में होने के रुतबे के चलते दबंग शिक्षक ने सड़क पर गुटखा थूकने पर 40 वर्षीय पड़ौसी को गोली मार कर सबक सिखाया। इतना ही नहीं उसको बचाने आए भतीजे पर भी लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गोली से घायल की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों  को हिरासत में ले लिया है।

रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ निवासी घायल बलराम के भतीजे दीपेश ने बताया कि उनका और आरोपी शिक्षक हरिमोहन अहिरवार का घर आमने सामने है। सोमवार देर रात्रि चाचा बलराम बाइक से अपनी ससुराल से वापस लौट रहे थे कि अचानक उनकी बाइक हरिमोहन अहिरवार के घर के सामने बंद हो गई। इस दौरान बलराम ने सड़क पर गुटखा थूक दिया। यह देख कर हरिमोहन की पत्नी ने गाली देना शुरू कर दिया। इससे दोनों परिवारों में विवाद शुरू हो गया। अचानक हरिमोहन घर के अंदर असलह लेकर निकला और बलराम को गोली मार दी और बचाने आए भतीजे दीपेश को लाठी से धुन दिया।

परिजन दोनों घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर गोली लगने से घायल को ग्वालियर रिफर कर दिया गया है। सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर गुटखा थूकने के विवाद में युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है और एक युवक को लाठी डंडे मारकर घायल भी किया गया है. घायल का इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।