उमरे आरपीएफ में बहुप्रतीक्षित स्थानांतरण सूची जारी, 44 के हुए तबादले

प्रयागराज । नॉर्थ सेंट्रल रेलवे रेल सुरक्षा बल में पोस्ट प्रभारियों के स्थानांतरण की बहुप्रतीक्षित सूची आखिरकार सोमवार देर रात जारी कर दी गई है। यह सूची अप्रैल में जारी होना थी, किंतु कतिपय कारणों से अटकी रही और इसी बीच आईजी का स्थानांतरण हो गया। इसके बाद नई आईजी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर तबादला फाइल की धूल झाड़ी गई। प्रयागराज मुख्यालय से जारी सूची में 44 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

सूची के अनुसार झांसी रेल मंडल के सभी पोस्ट प्रभारियों को। बदल दिया गया है । वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के पोस्ट प्रभारी रविंद्र कुमार कौशिक को प्रयागराज मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर विजेंद्र कुमार को तैनाती मिली है, वह अभी तक रीडर सेल प्रयागराज में तैनात थे। स्टेशन की डिटेक्टिव विंग प्रभारी शिप्रा देवी को भी मुख्यालय भेजा गया है।

इसके अलावा इंस्पेक्टर बबलू कुमार को प्रयागराज हेडक्वाटर पोस्ट से स्टोर झांसी भेजा गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह यादव को झांसी स्टोर से झांसी डिवीजन के महोबा स्टेशन पोस्ट पर प्रभारी पद पर तैनाती मिली है।

इंस्पेक्टर ज्ञानचंद को क्राइम विंग टूंडला से झांसी डिवीजन की खजराहो पोस्ट प्रभारी पद पर तैनाती मिली है। इंस्पेक्टर विकास पंचोली को क्राइम विंग अलीगढ़ से झांसी लोको पोस्ट प्रभारी पद पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर रवि प्रकाश कुजूर को छिवकी से झांसी डिवीजन की भिंड पोस्ट पर तैनाती मिली है।

इंस्पेक्टर अर्चना देवी को प्रयागराज मुख्यालय से झांसी रेलवे वर्कशॉप पोस्ट पर प्रभारी पद पर तैनाती मिली है। निरीक्षक अमित कुमार को टूंडला से झांसी डिवीजन की मुरैना स्टेशन पोस्ट पर तैनाती मिली है। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा को झांसी डिवीजन एडमिन से ग्वालियर स्टेशन पोस्ट प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार को झांसी डिवीजन में ही भिंड स्टेशन पोस्ट प्रभारी पद से भीमसेन पोस्ट प्रभारी पद पर भेजा गया है।