झांसी। मंगलवार की दोपहर नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनी बाबा में बीबीसी के पास एक घर में सिलिंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ सिलिंडर फट गया। इह घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीसी कॉलेज के पीछे मोहनी बाबा क्षेत्र में एक परिवार में होम डिलेवरी से गैस सिलिंडर आया था। इस सिलिंडर को चूल्हे में लगा जैसे ही चालू किया गया अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें तेज़ हो गए और कुछ ही सेकंड में धमाका के साथ सिलिंडर फट गया। इस घटना में फरदीन नामक युवक घायल हो गया।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और तत्काल घटना की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कार्यवाई की। पुलिस ने मामले की जांच पडताल की।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके से आस-पास के घरों की तस्वीरें तक टूट गईं। गनीमत रही कि उस समय घर के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।