Oplus_16908288

जम कर चले लात घूंसे, अफरा तफरी

झांसी। मेडिकल कालेज परिसर में में पोस्टमार्टम हाउस एक मुर्दे के लिए अखाड़ा बनने से अफरातफरी मच गई ! दो एंबुलेंस ड्राइवर्स में जम कर चले लात-घूंसे चलने से एक लहुलुहान हो गया और लोग तमाशबीन बने रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर सोमवार की सायं मुर्दा को ले जाने की सौदेबाजी में जम कर बवाल हुआ। दो एंबुलेंस चालकों में मुर्दे को ले जाने की डील को लेकर ऐसा बवाल मचा कि बात गाली-गलौज से बढ़कर हाथापाई और फिर लात-घूंसों तक पहुंच गई और वहां मौजूद लोग तमाशबीन नजर आए। इस घटना के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक एंबुलेंस चालक ने दूसरे ड्राइवर को पकड़ कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते युवक के सिर और मुंह से खून बहने लगा। घायल ने भी पलटवार करते हुए हंगामा किया।

इस दौरान मौके पर मौजूद तमाशबीनों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गौरतलब है कि पोस्टमार्टम घर में मुर्दों को घसीटकर ले जाने और शव वाहन के नाम पर मोलभाव कर पैसे वसूलने व दुर्व्यवहार करने मामले चर्चा में रहे हैं। यहां तक की ड्राइवर की हरकतों से परेशान होकर स्वास्थ्य विभाग ने उसके पोस्टमार्टम हाउस में आने-जाने पर पाबंदी तक लगा दी थी, लेकिन चालक अब पोस्टमार्टम हाउस के गेट के बाहर खड़े होकर मुर्दे को ढोने की डील की जाती है।

इसी क्रम में सोमवार शाम करीब 4 बजे फिर से इसी तरह से मोलभाव करने को लेकर झगड़ा हुआ। एक एंबुलेंस ड्राइवर भी पोस्ट मार्टम हाउस के गेट पर पहुंच गया जबकि एक अन्य वहां पहले से मौजूद था। दोनों में यह तय करने को लेकर बहस शुरू हुई कि शव किसकी गाड़ी में जाएगा। देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और एक चालक ने दूसरे को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद घायल युवक वहीं हंगामा करता रहा और पुलिस बुलाने की धमकी देता रहा, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। हालांकि किसी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है।

पोस्टमार्टम हाउस से शव ले जाने के लिए कई एंबुलेंस चालक मौके का फायदा उठाकर परिजनों से मनमाना किराया वसूलते हैं। इतना ही नहीं अच्छी कमाई को लेकर किसकी गाड़ी शव ले जाएगी, इसी को लेकर आए दिन झगड़े होते हैं और पिसते दुखी परिजन हैं। पुलिस सब कुछ जानती है इसके बावजूद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मुर्दे के सौदेबाजी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जनहित में ऐसे दबंग एंबुलेंस चालकों पर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।