झांसी। जिले के बबीना थाना क्षेत्र में सुकुवां-ढुकुवां बांध से कुछ दूरी पर एक धार्मिक स्थल के पीछे नदी किनारे पशुओं (संभावित गौवंश) की खाल का जखीरा मिलने से सनसनी फ़ैली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद स्पष्ट हो सकेगा कि खाल किसकी है। करीब 30-40 मवेशियों की खाल मिलने से हिंदू संगठनों व जनता में आक्रोश है। सभी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

जिले के थाना बबीना क्षेत्र में बबीना नगर से करीब नौ किमी दूर सुकुवां-ढुकुवां बांध के पास स्थित धार्मिक स्थल के पीछे नदी के किनारे भारी मात्रा में पशुओं की खाल बिखरी दिखाई देने वहां से निकल रहे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और जब यह खबर से कस्बे व आसपास के ग्रामीण इलाकों में पहुंची तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

खबर मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल पर 30 से 40 मृत पशुओं की खाल मिली है। सूचना पर तुरंत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा कर शांत कराया और खाल को कब्जे में लिया। फिलहाल स्थिति को देखते हुए उक्त क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यहां किसी को आने पर मनाही की गई है। इसके अलावा पुलिस सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिस ने मौके से मिली खाल को जांच के लिए भेजा है ताकि यह पता चले कि खालें किस किस जानवरों की हैं।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद अवस्थी ने एसपी सिटी से बात कर इस मामले को संज्ञान लेने के लिए कहा अगर किसी प्रकार का इसमें कोई कृत में दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। कार्यकर्ताओं में सागर साहू, हिंदू जागरण मंच से विकास अवस्थी, राहुल तिवारी, कंपू पहलवान, अतुल मिश्रा, राजेश अहिरवार आदि रहें।