#विट कॉइन, ऑनलाइन सट्टा व मनी लांड्रिंग का मामले में रडार पर आए दो लोगों से पूछताछ
झांसी। देश की राजधानी दिल्ली में हुए बड़े स्कैम के तार झांसी से जुड़े होने पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने झांसी में डेरा डाल लिया। देर रात थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ रडार पर आए झांसी के दो आरोपियों के घरों पर छापेमारी कार्रवाई की है। इससे सनसनी फ़ैल गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सूत्र बताते हैं कि स्कैम ऑनलाइन सट्टा और बिट कॉइन से जुड़ा है।
दरअसल, झांसी के थाना प्रेमनगर पुलिस की सरकारी जीप व एक प्राइवेट एसयूवी सोमवार देर रात थाना क्षेत्र में गरिया फाटक पहुंची और यहां रहने वाले धर्मेंद्र और दिनेश परिहार के आवासों पर छापेमारी की। इस दौरान कई घंटे गहन पूछताछ की गई। अचानक हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। हर कोई इस छापेमारी के पीछे कारण जानने को बेताब रहा। सूत्रों ने दावा किया कि मामला विट कॉइन, ऑन लाइन सट्टा फ्रोड से जुड़ा हुआ है। फिलहाल जांच पड़ताल में टीम को क्या कुछ हाथ लगा स्पष्ट नहीं हुआ है, किंतु इतना तो तय है कि मामला गहराई लिए हुए है।
स्थानीय सोर्स की मानें तो झांसी के प्रेमनगर के रहने वाले धर्मेंद्र और दिनेश परिहार ने झांसी में नेटवर्किंग का काम शुरू कर दिया था। उन्होंने एक डॉट कॉम कंपनी में स्थानीय लोगों को जोड़ा। लेकिन इसमें उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। इसके बाद ही दोनों दुबई गये। वहां इन्होंने एक कंपनी में काम किया और उसके बाद वापस झांसी आ गए। इस दौरान इन दोनों के रहन-सहन में अचानक परिवर्तन हो गया। यहां धर्मेंद्र ने पुराना घर छोड़कर अयोध्यापुरी की पॉश कॉलोनी आलीशान मकान बनाया है। वहीं, दिनेश ने भी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पुरविया टोला में मकान बना लिया।
नक़ली सीबीआई की सूचना पर पुलिस अफसर ने की पूछताछ
इस कार्यवाही का एक पहलू यह भी सामने आया है कि प्रेमनगर पुलिस को नक़ली सीबीआई टीम के छापे की सूचना मिली थी जिस पर हरकत में आई पुलिस ने जांच कर रहे लोगों को थाने में पूछताछ की। जांच में पुलिस अफसर ने टीम को अधिकृत पाया तब सुबह प्रेमनगर पुलिस ने भी जांच में सहयोग दिया।