तमंचे धारी बदमाशों ने घर में शराब पीकर मौज उड़ाई
झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉश ब्रह्मनगर कॉलोनी में कारोबारी के घर की खिड़की तोड़कर तमंचाधारी पांच बदमाशों ने घर में घुसकर इत्मीनान से पहले शराब पी और फिर आलमारियों का ताला तोड़कर लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व 1.85 लाख रुपये उइा ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब पता चली जब कारोबारी के नीचे आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पांचों बदमाश आते-जाते दिखाई पड़ रहे हैं। बदमाशों ने तमंचा भी ले रखा था। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सीपरी बाजार में ब्रह्मनगर कॉलोनी निवासी रजनीश यादव कई कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। सोमवार रात पत्नी अलका के साथ पड़ोस में आयोजित पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब बारह बजे लौटने के बाद सीधे वह लोग ऊपरी मंजिल के कमरे में जाकर सो गए। सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने पर मालूम चला कि रात करीब एक बजे के बाद पांच बदमाश दीवार फांदकर पहले घर में घुसे और खिड़की को तोड़कर उसके रास्ते कमरे के घुस आए। बदमाशों ने ऊपरी मंजिल में उनका दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पांचों बदमाश नीचे कमरों में घूमते रहे। अंदर बदमाशों ने शराब भी पी। इसके बाद आलमारी का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये के जेवरात व 1.85 लाख रुपये उड़ा ले गए।
रजनीश के मुताबिक वारदात के समय उन लोगों की नींद नहीं टूटी। सुबह कमरे का दरवाजा बंद होने पर दूसरे रास्ते के सहारे वह बाहर निकले। नीचे आने पर आलमारी का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक तहरीर मिली है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
रिटायर्ड कार्यालय सहायक के घर में भी घुसे थे चोर
रजनीश के घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर भेल से सेवानिवृत्त कार्यालय सहायक विपिन बिहारी सक्सेना रहते हैं। उनके घर में भी यह बदमाश जा घुसे लेकिन, अंदर पहुंचते ही विपिन बिहारी के बेटे कपिल की नींद टूट गई। इस वजह से बदमाश वहां से भाग निकले। इस दौरान दीवार फांदते समय एक बदमाश चुटहिल भी हो गया। काफी खून भी वहां पड़ा हुआ था।