विकलांग, बुजुर्ग, महिलाओं को होती है समस्याएं, रेल प्रशासन बोला नहीं खुलेगा
झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट विंडो हाल के प्लेटफार्म की तरफ वाले गेट का ताला नहीं खुला तो पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट विंडो हाल के प्लेटफार्म की तरफ वाले गेट को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। कोरोना समाप्त होने के बाद इस गेट को नहीं खोला गया। इसके चलते जनरल टिकट लेने वालों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर जाने के लिए लम्बा चक्कर लगा कर मेन गेट से जाना पड़ता है जिससे अक्सर ट्रेन छूट जाती है। इस समस्या से सर्वाधिक विकलांग, बुजुर्ग और महिलाओं को होती है बड़ी समस्या। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य द्वारा कुछ दिन पूर्व ज्ञापन दिया गया था, किंतु जब रेल प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मंगलवार को वह स्टेशन पर संबंधित गेट पर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए।
उन्होंने बताया कि इस गेट के बंद होने से यहां से बुजुर्ग, विकलांग, महिला यात्रियों को काफी समस्या होती है, पहले वह टिकट खरीदे फिर एक किलो मीटर का चक्कर लगाकर स्टेशन के अंदर जाएगा जब तक उनकी ट्रेन छूट जाती है साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सीलेटर भी बंद रहता है। इधर, रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन अमन वर्मा ने पत्र जारी करते हुए पूर्व मंत्री को बताया कि यह गेट यात्रियों की सुरक्षा के लिए बंद किया गया है। दूसरे गेट पर स्टेशन पर प्रवेश कर लिए यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूछताछ के साथ स्कैनर, जांच स्टाफ, आरपीएफ आदि सुविधा है। इस पर प्रदीप जैन का कहना है कि इस गेट पर भी सभी व्यवस्थाएं की जाएं। अब देखना यह है कि गेट खुलता है या नहीं।














