झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में खेत में लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चेलरा का जय प्रकाश अपने खेत में गोबर की खाद डालने गया था तभी उसे खेत में बबूल के पेड़ के निकट से बदबू आई। कारण जानने को जब वहां देखा तो सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी, जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष थी। इसकी सूचना यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस की मानें तो उक्त लाश 4-5 दिन पुरानी है। उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
झांसी। बुन्देलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म के पास कमरे में करीब दो दिन पुरानी लाश मिली। इसकी जानकारी उस समय जब जब कमरे सें बदबू आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कार्यवाही शुरु कर दी।
पोल्ट्री फार्म के कमरे में युवक का शव मिला
इसके अलावा झांसी के सीपरी बाजार थानान्तर्गत पाल कालोनी में पोल्ट्री फार्म के पास बने कमरे से असहनीय बदबू महसूस होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने वहां जाकर देखा तो वहां एक युवक मृत अवस्था में बैठा हुआ नजर आया। जिसकी शिनाख्त वीरेन्द्र शाक्या के रुप में हुई है। संभावना है कि उक्त लाश करीब दो दिन पुरानी है।
पुलिस के अनुसार उक्त पोल्ट्री फार्म कमलेश कुशवाहा का है। जिसे इस्तकार हुसैन किराए पर लिए हुए थे। इसी पोल्ट्री फार्म के पास एक कमरा बना हुआ है। पोल्ट्री फार्म करीब 6-7 माह से बंद है। इसकी वीरेन्द्र शाक्या नाम के व्यक्ति रहकर देख-रेख करता था। दो दिन पहले उसे स्थानीय क्षेत्रवासियों ने देखा था। इसके बाद से उसे नहीं देखा गया। उसकी मौत कैसे और किन कारणों से हुई, इसकी हकीकत जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।