Oplus_131072

पिता का दावा : ससुराल वालों ने बेटी के साथ कर दिया कांड, जांच जारी 

झांसी। जिले के थाना मऊरानीपुर क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब नवविवाहिता का शव मऊरानीपुर बाईपास पर जंगल में पेड़ पर लटकते मिलने से सनसनी फ़ैल गई। इस मामले में पूर्व में ही मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अनहोनी की आशंका भी जताई थी।

कस्बा थाना बम्होरी कलां, जिला टीकमगढ़ (मप्र) निवासी लियाकत पुत्र रहमान शाह ने कोतवाली में दिए प्रार्थना-पत्र में बताया था अन्नू उर्फ शमां की शादी एक माह पूर्व ढिमलोंनी मोजा निवासी अल्ताफ से मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी। शादी के बाद वह और उसका परिवार अक्सर अपनी पुत्री से फोन पर बातचीत करते रहते थे।

लेकिन, पिछले पांच दिनों से जब उनकी बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने दामाद से पूछताछ की। दामाद ने फोन पर बताया कि उनकी पत्नी मायके के एक युवक के साथ भाग गई है। यह सुनकर लियाकत के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने अपने पड़ोसी युवक, जिस पर दामाद ने भागने का आरोप लगाया था, उससे पूछताछ की। युवक ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वह कहीं भी जाने को तैयार है और सच बोलने से नहीं डरता।

इसके बाद लियाकत, उस युवक और कुछ परिजनों के साथ देर रात मऊरानीपुर स्थित अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे। वहां उन्हें रटा-रटाया जवाब ही मिला। जब उन्होंने उस युवक को सामने किया, तो दामाद और ससुराल वालों की बोलती बंद हो गई। इसके बाद सभी ने सफाई देने से हीला-हवाली करने लगी। पुत्री के पिता और साथियों को उन पर शक हुआ। लिहाजा, वे सबूत इकट्ठा करने और कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे।थाने में उन्होंने पुत्री को ससुराल वालों द्वारा लापता किए जाने और उसके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए दामाद, ससुर, सास, नंदोई और ननद के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई।

जांच पड़ताल में पता चला कि शमां व उसका पति, सांस, ससुर लुधियाना से दो दिन पूर्व ही आए थे। गुरुवार को मृतका गायब हो गई। मायके वालों ने जब तलाश की तो रात में शमां की लाश मऊरानीपुर बाईपास पर कृषि विभाग के जंगल में पेड़ पर लटकते मिली। सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी। जांच पड़ताल उपरांत शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। आत्महत्या व हत्या की पहेली बनी शमां की मौत का पुलिस पर्दाफाश करने में जुटी है।