झांसी। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेसुब क्राइम विंग (डी.एंड आई.) झांसी, रे.सु.ब. पोस्ट वी.जी.एल.जे. व जीआरपी/झांसी द्वारा चैकिंग के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में मंदिर के पास 1 व्यक्ति को हरियाणा मार्का के अवैध 40 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, 4 बोतल मैक डॉवल्स अंग्रेजी शराब (कीमत रुपये 8,500/-) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.म.रे., प्रयागराज व मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झाॅसी के निर्देशन में ट्रेनों में ऑपरेशन सतर्क के सघन चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 16 जुलाई को निरीक्षक शिप्रा डिटेक्टिव विंग झांसी व निरीक्षक आर.के.कौशिक, रे.सु.ब.पोस्ट वीजीएलजे के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग, झाँसी व रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे तथा जीआरपी झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में शिव मंदिर के पास बने शौचालय के पास से 1 शराब तस्कर को 2 बैगों में हरियाणा मार्का के अवैध 40 क्वार्टर इम्पीरियल ब्लू, 04 बोतल मैक डॉवल्स अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बहादुर सिंह पुत्र स्व. अतर सिंह निवासी बिजौली बड़ी बाखर मोहल्ला, पुलिस थाना प्रेमनगर, जिला झाँसी (उत्तर प्रदेश) बताया।

पूछताॅछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हरियाणा से झाँसी शराब लेकर आया था और इस शराब को एक व्यक्ति को देने के लिए उसका इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी झांसी में धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः- डिटेक्टिव विंग झांसी के स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. उमेश कुमार, आ. अरुण सिंह राठौर। रे०सु०ब० पोस्ट वीजीएलजे से उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव, प्र.आ. बजरंगी लाल, आ. साहिल। जीआरपी झांसी से  उ.नि. राहुल देव, प्र.आ. शैलेन्द्र चौबे, आ. हरिओम व राघवेंद्र।