प्रयागराज / झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने 12 जुलाई को झांसी, ग्वालियर, बांदा क्रू लॉबी पर आपातकालीन ब्रेक ऑपरेशन सेमुलेटर एवं बीपी प्रेशर गेज टेस्टिंग डिवाइस इंस्टॉलेशन के लिए बेस्ट इनोवेशन अवार्ड से झांसी मंडल के विद्युत परिचालन विभाग को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया है । यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2022-23 के चतुर्थ तिमाही (जनवरी-2023 से मार्च 2023 तक) में उत्तर मध्य रेलवे में किये गये सर्वोत्तम नवाचार (Best Innovation) हेतु दिया गया है।

यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सीनियर डीईई ओपी) अशोक प्रिय गौतम द्वारा किया गया है। बताया गया है कि उक्त डिवाइस गाड़ी संचालन की सुरक्षा के लिए सहायक है। रनिंग स्टॉफ को गाड़ी संचालन में उक्त डिवाइस से सुरक्षा संबंधी कार्यविधि करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने में सहायक है।