ग्वालियर (संवाद सूत्र)। शुक्रवार को ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर रखे भारी पत्थर से ट्रेन के टकराने की सोशल मीडिया की एक पोस्ट के चलते रेल मोहकमे में खलबली मची रही। एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था कि ग्वालियर के पास ट्रैक पर पत्थर रखकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हुआ है जबकि यह पूरी तरह से अफवाह थी।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चली एक पोस्ट से ग्‍वालियर/झांसी में अफवाह फैल गई कि रेल पटरी पर पत्‍थर रखा गया है। इसके बाद रेलवे पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। सोशल मीडिया की पोस्‍ट में तस्‍वीर दिखाई गई थी, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया। (चित्र सौजन्‍य – पांच्यजन्य)।

यह पोस्ट सामने आते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियरों की टीम के साथ पूरे ट्रैक की जांच की, लेकिन उनके मुताबिक, ऐसा कुछ भी नहीं मिला।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शुक्रवार रात आठ बजे एक पोस्ट वायरल हुई। इसके मुताबिक, ग्वालियर के पास रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर मिला है। पत्थर से टकराने के बाद रेलगाड़ी को रोककर पटरी की जांच की गई। रेल लाइनों पर दोनों तरफ पत्थर टकराने के निशान पाए गए।

रेल लाइन के दोनों तरफ कच्ची पगडंडी बनी हुई थी, आसपास कोई बस्ती नहीं थी और न ही रेलवे ट्रैक पार करने के लिए कोई समपार फाटक या अंडरपास था। यह पोस्ट वायरल होते ही आरपीएफ व इंजीनियरों की टीम ने पूरे सेक्शन की जांच पड़ताल की। आरपीएफ के निरीक्षक संजय आर्या ने मीडिया को बताया कि कहीं भी पटरी पर कोई पत्थर रखा नहीं मिला।