ग्वालियर । ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत ग्वालियर- सिथौली स्टेशन के मध्य सिगनल केबिल चोरी मामले में 06 आरोपियों तथा 01 रिसीवर (खरीददार) को गिरफ्तार कर चोरित रेलवे संपत्ति को बरामद कर लिया।
29 जुलाई को सुबह 10.30 बजे रे.सु.ब पोस्ट ग्वालियर एवम क्राइम विंग ग्वालियर टीम द्वारा दौराने रात्रि गश्त कि.मी.1220/01-03 पर रेलवे सिगनल विभाग की केबिल चोरी के मामले में 6 रेल संपत्ति चोरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि उन्होंने 27 जुलाई को रात्रि में ग्वालियर-सिथौली के मध्य रेलवे की कॉपर केबल काट कर चुराईं थी। उन्होंने उस केबिल को शंकर के निवास पर ले जाकर जला कर कबाड़ी को बेचीं दिए हैं तथा 28 जुलाई की रात्रि में भी उक्त स्थान से रेलवे की कॉपर केबल काट कर ले जाकर शंकर के मकान में छिपा कर रखा है तथा और केबिल काटने के लिए आए थे कि पकड़े गए।
आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल की शिनाख्ती कर उनके निवास से अ.क्र. 15/24 अंतर्गत धारा 3 RP(UP) Act, 174 (C) रेलवे एक्ट से संबंधित चोरित संपत्ति बरामद की गई तथा दौलतगंज ग्वालियर स्थित कबाड़ी की दुकान से सिग्नल विभाग से संबंधित ग्वालियर पोस्ट पर पूर्व में दर्ज मु.अ.क्र. 14/24 अंतर्गत धारा 3 RP(UP) Act, 174 (C) रेलवे एक्ट से संबंधित पूर्ण चोरित रेलवे संपत्ति जब्त करते हुए रिसीवर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी विवरण 1. सूरज बाथम पुत्र करतार सिंह बाथम निवासी मनसा देवी मंदिर के पास विक्री फैक्ट्री चौराहा थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर (म.प्र.)
2. वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राम सेवक यादव निवासी गली नंबर 5 पारस विहार कॉलोनी नाका चंद्रवदनी थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर (म.प्र.)
3. शंकर आदिवासी पुत्र सरदार आदिवासी निवासी विक्की फैक्ट्री रामनगर थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर (म.प्र.)
4. कृष्ण परिहार पुत्र स्वर्गीय सीताराम परिहार निवासी ग्राम पलौडहर भारत पेट्रोल पंप के पास थाना जिगना जिला दतिया (म.प्र.) हाल पता मोतीझील गली नंबर 2 ग्वालियर सोनू चौहान के मकान में किराए से,
5. रंजीत धानुक पुत्र लक्ष्मी निवासी देवनगर पानी की टंकी के पास नाका चंद्रवदनी थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर (म.प्र.)
6. बबलू पुत्र सबूर सिंह निवासी गली नंबर 5 गिरी फील्ड स्कूल के पास आदिवासी मोहल्ला नाका चंद्रवदनी थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर (म.प्र.)
7. पवन कुशवाह पुत्र स्व. कोक सिंह कुशवाह निवासी ललितपुर कॉलोनी शंकर चौक हास्पिटल लाईन थाना कम्पू जिला-ग्वालियर (म.प्र.) (रिसीवर)
कृत कार्रवाई आरोपी क्र. 01 से 07 तक मु.अ.क्र. 14/24 अंतर्गत धारा 3 RP(UP) Act, 174 (C) रेलवे एक्ट दिनांक 28.07.24 से सम्बद्ध किया गया जबकि रिसीवर पवन के अतिरिक्त सभी 06 नफ़र चोरों के विरुद्ध मु.अ.क्र. 15/24 अंतर्गत धारा 3 RP(UP) Act, 174 (C) रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया। दोनों मामलों में चोरित रेल सम्पत्ति की पूर्ण बरामदगी की गई।
पकड़ने वाली रे.सु.ब टीम
1. निरीक्षक संजय कुमार आर्या GWL
2. उ.नि S.S.ठाकुर GWL
3. उ.नि अंकित कुमार GWL
4. उ.नि R.S. राजावत GWL पोस्ट
5. HC हरिओम सिंह GWL
6. CT रवि कुमार GWL
7.CT शकील खान CPDT
8. CT देशराज मीना GWL
DW/GWL टीम
1.ASI देवेश कुमार DW
2. HC विनय कुमार DW
3. CT दीपक कुमार DW
पकड़ने वाली रे.सु.ब टीम
1. निरीक्षक संजय कुमार आर्या GWL
2. उ.नि S.S.ठाकुर GWL
3. उ.नि अंकित कुमार GWL
4. उ.नि R.S. राजावत GWL पोस्ट
5. HC हरिओम सिंह GWL
6. CT रवि कुमार GWL
7.CT शकील खान CPDT
8. CT देशराज मीना GWL
DW/GWL टीम
1.ASI देवेश कुमार DW
2. HC विनय कुमार DW
3. CT दीपक कुमार DWआ