झांसी में सहकार भारती की बैठक में अधिवेशन की जानकारी दी 

झांसी । सहकार भारती के झांसी विभाग की बैठक राजदेव पांडे राष्ट्रीय संयोजक पैक्स प्रकोष्ठ के मुख्य आतिथ्य, बृजेश गुप्ता व गीता त्रिपाठी के विशिष्ट आतिथ्य एवं विभाग संयोजक अंचल अरजरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभाग संयोजक अंचल अरजरिया ने बैठक के संदर्भ में रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया कि कि  14 -15 सितंबर को सहकार भारती का प्रदेश अधिवेशन अयोध्या में संपन्न होने जा रहा है। इस संदर्भ में समस्त 18 विभागों की बैठकें राष्ट्रीय स्तर के अलग-अलग पदाधिकारी द्वारा ली जा रही हैं। झांसी विभाग के चारों जिलों – झांसी ग्रामीण, झांसी महानगर, ललितपुर, जालौन के अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन प्रमुख, महिला प्रमुख, प्रदेश कार्य समिति सदस्य व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश अधिवेशन के संबंध में सभी 20 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व सभी जिलों के दायित्वान कार्यकर्ताओं के बीच में कार्य का विभाजन किया गया। बताया गया कि सहकार भारती की एक स्मारक भी प्रकाशित की जा रही है जिसकी 5 लाख प्रति प्रकाशित होगी इसमें आम जनमानस व्यापारी भी विज्ञापन के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार व सहयोग कर सकता है। इस संदर्भ में भी प्रत्येक जिलेवार कमेटियों का गठन किया गया। टैक्स प्रकोष्ठ व सहकारी समिति निर्माण के संबंध में भी बताया गया।

बैठक में सतीश राय, उदय सोनी, आर आर सिंह, अनीता चौरसिया, धर्मेंद्र कुशवाहा, विभूति नारायण चौरसिया, नीलम सोनी, योगेश त्रिपाठी, नितेश साहू, वंदना कुशवाहा, इंद्र कुमार पांडे, दीपक वर्मा, सरजू प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।