झांसी । ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत डिटेक्टिव विंग झांसी व रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी द्वारा यात्री सामान की चोरी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2अदद् चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

10 जुलाई को निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी व प्रभारी निरीक्षक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग झांसी, रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी व जीआरपी झांसी की संयुक्त कार्यवाही में 1 शातिर मोबाइल चोर को मय 2 चोरित मोबाइल के साथ झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/7दिल्ली एंड नेम बोर्ड के पास पकड़ा गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल को पूर्व में झांसी स्टेशन तथा आने जाने वाली ट्रेनों से चुराया था।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम फरमान निवासी नगला कोठी थाना रामगढ़ जिला  फिरोजाबाद (UP) है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, अरूण सिंह राठौर डिटेक्टिव विंग झांसी, जीआरपी झांसी थाना से उप निरीक्षक संजीव कुमार, रामकेश कुमार, कांस्टेबल राघवेन्द्र ।