झांसी। जिले के समथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ पुरा में मंगलवार को अपराह्न में उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से क्षेत्र दहल गया। इस घटना में फैक्ट्री में काम कर रही महिलाएं और पुरुष झुलस गए। आनन-फानन में झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है‌। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने विस्फोटकों में लगी आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अमला ने जांच पड़ताल की।

दरअसल, दीपावली पर्व को देखते हुए जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री गुलजार हो गई हैं। इसी क्रम में जिले के समथर थाना क्षेत्र में पहाड़ पुरा में खेत में संचालित हो रही अवैध फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में देशी पटाखा बनाया जा रहा था। यह पटाखा फैक्ट्री नामचीन व्यापारी के भाई की है। अपराह्न को अचानक फेक्ट्री के अंदर से जोरदार धमाके की आवाज आई और आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। झुलसी अवस्था में कार्य करने वाली महिलाओं को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

समथर कस्बा निवासी आतिशबाज बन्ने खां सरकारी जमीन पर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण करा रहा था। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों का कहना है दोपहर करीब ढाई बजे पटाखों में बारुद भरते समय अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई।

हादसे में आरती (18) पुत्री लक्ष्मण, रोहिणी (16) रामकुमार, विनोद (18) सुखदेवी (46) पत्नी लक्ष्मण, शिवानी (18) पुत्री रवि, नसरीन (35) पत्नी बन्ने, लक्ष्मी साहू (40) पत्नी महेश समेत अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ हरिमोहन सिंह, थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया समेत अन्य पुलिस अफसर ने जांच पड़ताल की।

एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने बताया कि थाना समथर क्षेत्र में कस्बे के बाहर जंगल में अपराह्न 3 बजे पटाखा बनाते समय विस्फोट होने से 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फैक्ट्री का संचालन बन्ने खां द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा था। बन्ने खां को पटाखे बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है। बन्ने खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Oplus_131072

अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के घायलों से मिलने डीएम अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात की और उनका हाल जाना। घायलों से यह भी जानने का प्रयास किया की घटना कैसे हुई। बताया गया कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में मजदूर जब बत्ती काट रहे थे उस समय धमाका हुआ।

सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि एक खुली जगह पर पटाखों में धमाके की सूचना मिली थी. पुलिस विभाग और एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे. बन्ने खां नाम का व्यक्ति जिसके पास सिर्फ पटाखा बेचने का लाइसेंस था वह अवैध रूप से पटाखा बनवाने का काम कर रहा था. बन्ने खां को गिरफ्तार कर लिया गया है और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।