झांसी। कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 18 जून तक समस्त राज्य विश्व विद्यालयों द्वारा 25,93,276 ऑनलाइन योगा प्लेज कराते हुये राजभवन, उत्तर प्रदेश द्वारा विश्व कीर्तिमान बनाकर गीनिज बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया गया। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य विश्व विद्यालयों में बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय, झांसी ने 1,04,223 प्लेज के साथ छठवें स्थान पर रहा।
उपर्युक्त उपलब्धि हेतु राजभवन में आयोजित कार्यक्रम मे आनंदीबेन पटेल – राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अन्य विश्व विद्यालयों के कुलपतिगण, अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबड़े, विशेष कार्याधिकारी डा. पंकज एल. जानी, उप सचिव हेमन्त चौधरी, अशोक देसाई सहित बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय से कुलसचिव विनय कुमार सिंह, सुनील काबिया (नोडल अधिकारी), प्रो. आर. के. सैनी, प्रो. डी. के. भट्ट, प्रो. मुन्ना तिवारी, डा. दीपक तोमर, डा. अतुल खरे, इंजी. साबिर अली, जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने इस विलक्षण उपलब्धि के लिए राज्यपाल को बधाई देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी, शिक्षक, छात्र छात्राओं, महाविद्यालय के समस्त साथियों ने पूरे मनोयोग से इस भागीरथी कार्य में सहभागिता की है। उन्होंने सभी का हार्दिक आभार भी ज्ञापित किया।












