शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अंधाधुंध भाग रही कार ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो मासूम बच्चियों समेत चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम में कार चालक मौके से फरार हो गया।
शनिवार दोपहर जिले के रन्नौद पुलिस थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेश खेड़ा गांव के पास हुए इस दर्दनाक हादसे के बारे में चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और उनकी तुरंत मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चियों के अलावा एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के थे और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
बताया गया है शिवपुरी के खोरोंना गांव में रहने वाले सियानन्द आदिवासी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। शनिवार को इसका परिवार पत्नी से मिलने रन्नौद बस स्टेंड पर पहुंचा था लेकिन विवाद सुलझा नहीं और पत्नी वापस नहीं आई जब सियानन्द की दोनों बच्चियां पूनम (6 साल) सलोनी उर्फ कारा (4 साल) सियानन्द का पिता किशनलाल आदिवासी (57 साल) और श्यामानंद उर्फ बंटी आदिवासी (27 साल) बाइक से अपने गांव खोरोंना लौट रहे थे तभी यह सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें चारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मृतकों के शवों को वहां से हटवाकर पीएम के लिए बदरवास के अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।