Oplus_16908288

घरेलू विवाद में गला घोंट कर की थी हत्या

झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बरौरी गांव में हुई 45 वर्षीय महिला हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में सोमवार सुबह 9 बजे हत्या आरोपी रफीक खान को स्यावरी कोटरा नहर के पास से पकड़ा। घटना का कारण ऊषा द्वारा हत्यारोपी के घर परिवार में विवाद कराना ओर उसकी पत्नी व बच्चों को उससे अलग करवा देना बताया गया है।

पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरोरी में ऊषा रायकवार की उसके घर के अंदर लाश पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऊषा की गला दबाने से हत्या सामने आई थी। इधर पुलिस ने जांच पड़ताल और सर्वेलंस की मदद से गांव के ही एक रफीक खान को पकड़ा जिसके मुंह पर नाखून से नौचने के निशान थे, उसे आज सियावरी नहर के पास से हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने जब रफीक खान पुत्र पीर बक्स से गहराई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उषा देवी उसके घर परिवार में क्लेश करवाती थी। ऊषा ने उसकी पत्नी ओर बच्चों ओर मां को उसके खिलाफ भड़का कर घर में बंटवारा करवा दिया था और इसी क्लेश के चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर से चली गई थी। जिससे वह अवसाद में रहने लगा और उसने उषा को सबक सिखाने की ठान ली थी।

घटना वाली रात रफीक छिप कर ऊषा के घर बाउंड्री फांद कर अंदर घर में घुस गया और लाल रंग के कपड़े से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। साथ ही ने रफीक की निशानदेही सेवह लाल कपड़ा बरामद कर लिया जिससे उषा का गला दबाया था।