Oplus_16908288

झांसी। झांसी-ग्वालियर राजमार्ग पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में पाल कालोनी के पास एक फूल विक्रेता की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान नया गांव निवासी 25 वर्षीय रवि कुशवाहा के रूप में हुई है।

थाना सीपरी बाजार के ग्वालियर रोड चौकी के पास स्थित नया गांव में अपने परिवार के साथ रवि कुशवाहा रहते थे। वह रोजाना की तरह फूल बेचने जा रहे थे। इस दौरान जब घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर थे।

एक तेज रफ्तार ट्रक ने रवि को टक्कर मार दी और उनके ऊपर से गुजर गया। घटना में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। ट्रक चालक मौके से फरार बताया गया है। इस घटनाक्रम से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।