झांसी। थाना जीआरपी झाँसी/आरपीएफ /क्राइम ब्रांच टीमों द्वारा 3 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.760 कि0 ग्रा0 गांजा बरामद की खेप बरामद कर ली। इसकी अनुमानित कीमत करीब 02लाख 92 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में ट्रेनों में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ एवं क्राईम ब्रांच टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 10 अप्रैल को रेलवे स्टेशन झाँसी से 03 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर रवि सिंह पुत्र ओमवीर सिंह, महेश चन्द्र पुत्र रमेश सिंह व आकाश पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्रा0 नगला धरु थाना मगोर्रा जिला मथुरा उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से 11.760 किलोग्राम गांजा की खेप बरामद हुई। इसकी बाजारू कीमत लगभग 2.92 लाख रुपए बताई गई है। तीनों के विरुद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जीआरपी झाँसी में प्रकरण दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-उ0नि0 श्री रणविजय बहादुर सिंह थाना जीआरपी झाँसी ।
2-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
3- हे0का0 बजरंगीलाल आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
4- हे0का0 विजय बहादुर राम डिटेक्टिव विंग रे0सु0बल झाँसी ।
5-हे0का0 वीर सिंह थाना जीआरपी झाँसी ।
6-का0 सचिन द्विवेदी थाना जीआरपी झाँसी ।
7-का0 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी झाँसी ।
8- का0 विजय शर्मा थाना डिटेक्टिव विंग रे0सु0बल झाँसी ।
10- का0 अरुण कुमार राठौर डिटेक्टिव विंग रे0सु0बल झाँसी ।