झांसी । शहर के व्यस्ततम बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला सरावगी किराना स्टोर में बुधवार आधी रात के बाद भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों से भीषण लपटें उठने से पूरे इलाके में खलबली मच गई और घरों से लोग बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस और दमकल कर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आसपास के इलाकों को भी पुलिस ने खाली कर लिया। आग लगने से बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में बड़ाबाजार सब्जी मंडी के सामने अजय सरावगी एवं संजय सरावगी की किराना मार्केट है। इसमें किराना समेत कपड़े की कई दुकानें हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार रात करीब 12 बजे नीचे स्थित एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोग भी पहुंच गए लेकिन, चंद मिनटों के भीतर ही दुकान के अंदर आग ने विकराल रूप धर लिया। आग पूरे मार्केट में फैलने लगी। किराना स्टोर के भीतर घी, तेल जैसे सामान भी रखे हुए थे। इस वजह से आग ने बड़ी तेजी से फैलना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते आग ने पूरी मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से इलाकों में खलबली मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह, फायर ब्रिगेड प्रभारी राज किशोर राय समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यालय एवं सीपरी बाजार से दमकल की सात गाड़ियां बुलाई गई। देर रात तक फायर कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग धीरे-धीरे फैल रही थी। मार्केट के पीछे ही कपड़ों की कई दुकानें हैं। आग के वहां भी पहुंचने का अंदेशा देख दुकानदार उन्हें सुरक्षित करने में जुट गए और आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के मुताबिक आग में किसी व्यक्ति के फंसे होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए सभी फायर की गाड़ियों को लगाया गया है। इसमें फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियों के साथ आर्मी, बी एच ई एल, परीक्षा की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।