ग्वालियर/ झांसी। 9 मार्च को लगभग 22.30 बजे रेल सुरक्षा बल व पड़ाव पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पूर्वी सरकुलेटिंग एरिया से दो अभियुक्तों को 33 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने बताया कि वे विशाखापत्तनम से गांजा की खेप लेकर आये हैं तथा ग्वालियर में बेचने की फिराक में थे । बरामद गांजा की कीमत लगभग रु 3,35,000/- (तीन लाख पैंतीस हजार) बताई गई है।

पकड़े गए अभियुक्तों का नाम रामाराव पुत्र वीरन्ना निवासी-सिमली गुड़ा, जिला विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश,  राम मूर्ति पुत्र सोमेला मलाणा निवासी पेदलबुंडू थाना अरकू जिला विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश बताया गया है।  अभियुक्तों को मय गांजे के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पड़ाव ग्वालियर को सुपुर्द किया गया जहाँ दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली रे.सु.ब टीम में –

1. उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, CPD टीम
2. प्र.आ. शिवनंदन शर्मा DW/GWL
3. प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदौरिया CPDT
4. प्र.आ. सुनील कुमार GWL/Post
5. आ. राजकुमार तोमर CPDT
6. आ. शकील खान CPD हैं।