-9 मार्च को हर वर्ष बुंदेलखंड दिवस के रुप में मनेगा जन्मदिन

झांसी। बुंदेलखंड पृथक राज्य आंदोलन के प्रणेता एवं समाजसेवी स्व. शंकरलाल मेहरोत्रा भैया जी की 73वीं जयंती सिविल लाइन स्थित सुंदर भवन में बुंदेलखंड दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक जागरण झांसी के प्रबंध निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने की। मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ। इस दौरान भैया को याद करते हुए केक भी काटा गया। आगंतुकों का स्वागत संचित मेहरोत्रा, आतिमा मेहरोत्रा एवं अरविंद मेहरोत्रा अन्नू ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कीर्तिशेष शंकरलाल मेहरोत्रा के जीवन पर प्रकाश डाला और पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन में दिए अभूतपूर्व योगदान पर चर्चा करते हुए उनके संस्मरण सुनाए। बुंदेलखंड राज्य आंदोलन के लिए उनके समर्पण को याद करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उनके जन्मदिन 9 मार्च को प्रतिवर्ष बुंदेलखंड दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में समाजसेवी मुकुंद मेहरोत्रा, मोहन नेपाली, व्यापारी नेता राजीव राय, बाबूलाल तिवारी, दिनेश भार्गव, अजय शर्मा, रामकुमार साहू, लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रभात सक्सेना आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बुंदेलखंड राज्य निर्माण के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र साहू, मयंक अग्रवाल, पुनीत उपाध्याय, सुदर्शन शिवहरे, डीपी सिंह, उत्कर्ष साहू, अभिषेक भार्गव आदि उपस्थित रहे।आगंतुकों का स्वागत संचित मेहरोत्रा, आतिमा मेहरोत्रा एवं अरविंद मेहरोत्रा अन्नू ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ. नीति शास्त्री ने एवं आभार लोकेंद्र सिंह नागर ने व्यक्त किया।