डीआरएम द्वारा सोनागिर व दतिया स्टेशन के मध्य थर्ड लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण
झांसी। 27 मई को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा धौलपुर-झांसी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत सोनागिर व दतिया स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1157 पर संचालित तीसरी लाइन से जुड़े निर्माण कार्य का सघन निरीक्षण किया ।
इस दौरान तीन घंटे के पावर तथा ट्रेफिक ब्लॉक के साथ 26.80 मीटर, 70 टन के अस्थाई गर्डर बॉक्स पुषिंग प्रक्रिया से सफलतापूर्वक लॉन्च किए गए । इसी क्रम में अब दो बॉक्स साइज गर्डर हवा दबाव प्रक्रिया से लॉन्च किए जायेंगे जिनका माप 8 एवम 16 मीटर होगा। उक्त कार्य में 450 टन की क्रेन का प्रयोग किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आधिकारी अतुल यादव एवम मंडल विद्युत अभियंता रूपेश बघेला उपस्थित रहे।