झांसी। डीजल लोको शेड झांसी में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की सदस्यता अभियान के दौरान नीरज श्रीवास्तव ने कहा भारतीय रेलवे मजदूर संघ सदैव OPS की ही मांग की थी। मान्यता प्राप्त यूनियनों ने सरकार के साथ गुप चुप समझौता किया और मान्यता के चुनाव के मात्र एक सप्ताह पहले यू पी एस जैसी योजना लाए।चुनाव में इतना प्रचार किया कि कर्मचारी बहक गया और लगभग 70% कर्मचारियों ने दोनों पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियनों को पुनः मान्यता दिलाई। जिस योजना का प्रचार किया और वोट पाए वो मान्यता प्राप्त यूनियन आज यू पी एस पर एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे और तो और इतने डरे हुए कि दोबारा कर्मचारियों के पास सदस्यता फार्म पर हस्ताक्षर करवाने से बचने के लिए प्रशाशन से एक और समझौता कर लिया कि 2016 में ही किए हस्ताक्षर पर सदस्यता और लेवी काटने के लिए पत्र जारी करवा लिया।
इसी गुपचुप समझौते के कारण ही उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष मुवीन उल्लाह खान, शाखा सचिव बजरंग लाल शर्मा, संगठनमंत्री रूपेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजबहादुर, चंद्रपाल ने कर्मचारियों को जागरूक किया। संघ के विचारों से अनुग्रहित होकर लिएंडर डिक्रूज, शाहरुख खान, इमरान अली, बृजेश, अंकित रायकवार, पवन बंसल, सुशील सोनकर, अमित कुमार, रवि शंकर एवं शिवराम मीना आदि को उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के झांसी मंडल के मंडल संयोजक भानु प्रताप सिंह चंदेल ने संगठन की पट्टिका पहनाकर सदस्यता दिलवाई।
इस सदस्यता अभियान में शाखा के कार्यकारिणी सदस्य केशव राम मिश्र, अनुज अग्रवाल, लक्ष्मीकांत, राजेश अवस्थी भी शामिल रहे। इस दौरान मंडल संयोजक भानु प्रताप सिंह चंदेल ने संगठन के विचारधारा एवं अन्य मसलों पर जानकारी देते हुए सदस्यता लेने वाले राष्ट्रवादी साथियों का आभार व्यक्त किया।