झांसी। रिश्तेदार के साथ घर जा रही गर्भवती महिला ने सफर के दौरान ट्रेन में दम तोड़ दिया है। परिवार से मिलने की उसकी इच्छा अधूरी रह गई। उसके शव को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, लगभग 7 माह की गर्भवती करीब 30 वर्षीय जोहराबानो मूल निवासी अयोध्या का पति अहमदाबाद में ट्रक चालक है, उसका एक बेटा है जो दिल्ली में अपनी बुआ के पास रहता है। जोहरा बानो गत दिवस अपने बहनोई इरशाद के साथ 19167 साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अहमदाबाद से अयोध्या जा रही थी। इरशाद के मुताबिक ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही जोहरा की तबीयत खराब हो गई।
हालत बिगड़ती देख उसने ट्रेन के टीटीई को हालत से अवगत कराते हुए चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिस पर उसने झांसी में चिकित्सीय मदद दिलाने का आश्वासन दिया और झांसी कंट्रोल को जानकारी दी। इस पर ट्रेन के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे डॉक्टर ने पहुंच कर जोहरा बानो का परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए शव को जीआरपी ने ट्रेन से उतार लिया और लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।














