भागे हुए सरगनाओं पर कारवाही की तयारी में पुलिस

झांसी। प्रभारी निरीक्षक बबीना रणविजय सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बबीना में पानी की टंकी के ऊपर प्लांटेशन में ग्राम रसोई से भरत सिंह यादव ग्राम रसोई,  अरविन्द बबीना, रुपेश साहू सिमरावारी चौकी भेल, हनुमान निवासी मैन रोड बबीना, पारस रजक निवासी ग्राम रातौली चौकी चकरपुर थाना ओरछा म०प्र० को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से मालफड से 3420 रुपये व ताश पत्ता (2 गड्डी) एवं 730 रुपये जामा तलाशी से (कुल 4150 रू० ) बरामद हुआ। पूँछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि प्रहलाद यादव, दारा, भल्लू, विकास यादव रसोई थाना बबीना, अजय यादव, बंटी दुबे पठकयाना बबीना, गोलू सेन नि० मोहल्ला मातनपुरा बबीना, भूरा निवासी रिछारियन बबीना झांसी जुआ खिलवाते हैं जो रात्रि का फायदा उठाकर मौके से भाग गये है। उपरोक्त सभी अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पर धारा 13 जी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में बबीना थाना प्रभारी रणविजय सिंह, एसआई अजय कुमार, अनुराग शर्मा, कांस्टेबल पवन सिंह, शीलदर्शन, सुभनाथ, शिवम तिवारी, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।