झाँसी- प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) उ.प्र.का बारहवाँ राज्य सम्मेलन हिन्दी भवन, हरिशंकर परसाई नगर, जौनपुर में संपन्न हुआ। राज्य सम्मेलन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे अध्यक्ष प्रख्यात कवि नरेश सक्सेना, महासचिव वर्तमान साहित्य के संपादक डॉ संजय श्रीवास्तव, सचिव संस्कृतिकर्मी डॉ मुहम्मद नईम निर्वाचित हुए। वहीं संरक्षक मण्डल में सुप्रसिद्ध लेखक डॉ काशीनाथ सिंह, प्रो शारिब रुदौलवी, प्रो चौथीराम यादव, हरीचरन प्रकाश, डॉ अजीत पुष्कल, महेश अश्क, प्रो अली अहमद फातमी, डॉ जवाहर लाल कौल ‘व्यग्र’, प्रो शाहिना रिज़वी, उपेंद्र प्रसाद, फख़रुल करीम निर्वाचित हुए, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रसिद्ध आलोचक प्रो रघुवंशमणि बनाये गये।
राज्य सम्मेलन में उदघाटन व्यक्तव्य प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रो सुखदेव सिंह सिरसा ने, विशिष्ट व्यक्तव्य इप्टा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश, प्रो चौथीराम यादव, लेखक विभूतिनारायण राय, प्रो शाहीना रिज़वी, नरेश सक्सेना ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ संजय श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया। प्रलेस उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ मुहम्मद नईम ने बताया कि प्रलेस का राष्ट्रीय अधिवेशन जबलपुर में 20, 21, 22 अगस्त को होगा, जिसमे झाँसी इकाई के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।