झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार द्वारा खैरार – भीमसेन रेलखंड का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खैरार से भीमसेन स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, समपार फाटक पर संरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था एवं रेल संस्थापनों का अवलोकन किया।
खैरार स्टेशन के विस्तृत निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर पड़े अनावश्यक कबाड़ के निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए तथा खैरार –भीमसेन के मध्य चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की I इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन एप्रोच रोड, सभी कार्यालय, स्टेशन मास्टर पैनल रूम, सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यालय आदि का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा I
इसके पश्चात श्री कुमार ने रागौल स्टेशन का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालय का निरीक्षण, साफ-सफाई, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया तथा स्टेशन पर आये मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनके संशयों को दूर किया I
यहाँ से प्रस्थान कर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हमीरपुर, भरुआसुमेरपुर तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे घाटमपुर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उच्चतम सफाई व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ यात्री सुविधाओं के संभावित उच्चीकरण पर समीक्षा की I
घाटमपुर स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त श्री कुमार ने मार्ग में आने वाले समपार फाटक संख्या S-77 तथा ट्रैक पर कार्य कर रही गैंग संख्या 47 के कार्य को परखा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गैंग संख्या 47 को 10 हज़ार रु. का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की I
भीमसेन स्टेशन पहुचकर श्री कुमार ने स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन कर, उनके संभावित उच्चीकरण पर बल दिया I उन्होंने उक्त रेलखंड के सभी स्टेशनों पर पुराने अनुपयोगी सामानों के त्वरित निस्तारण एवं परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए, कैटरिंग स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया तथा विक्रेताओं को निर्धारित दर पर सामान बेचने एवं बिल प्रदान करने के निर्देश दिए I भीमसेन निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा रसूलपुर गोगामऊ स्टेशन का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।