झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि जनता की भारी मांग पर कैबिनेट मंत्री (उ.प्र.) राकेश सचान के प्रयासों से पुखरायां स्टेशन पर चार ट्रेनों को प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत इन गाड़ियों का पूर्वानयन किया गया है ।
ठहराव विवरण तथा समय-सारणी
1. गाडी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ उद्योग नगरी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक: 14.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के *पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 15.10.2025 से समय 11:34-11:36 बजे ठहराव लेगी* I
2. गाडी संख्या 12174 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस उद्योग नगरी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से दिनांक: 16.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 16.10.2025 से समय 09:08-09:10 बजे ठहराव लेगी I
3. गाडी संख्या 12943 वलसाड-कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन वलसाड से दिनांक: 15.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 16.10.2025 से समय 16:05-16:07 बजे ठहराव लेगी I
4. गाडी संख्या 12944 कानपुर – वलसाड उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन कानपुर से दिनांक: 17.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 17.10.2025 से समय 09:08-09:10 बजे ठहराव लेगी I
पुखरायां स्टेशन पर ठहराव के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों के उरई स्टेशन पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है :
• ट्रेन संख्या 12174 और 12944 उरई (ORAI) स्टेशन पर नया संशोधित ठहराव समय 09:39 – 09:41 बजे होगा, जो की 16 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।