2009 से हत्या व अपहरण के मुकदमों में वांछित अपराधी से एसटीएफ व झांसी पुलिस की हुई मुठभेड़ 

झांसी । 18 नवंबर की सुबह करीब 7.00 बजे थाना मऊरानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सितौरा रोड पर लखनऊ हेडक्वार्टर से आई STF और थाना मऊरानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड में चर्चित पिंटू सेंगर हत्या कांड के वांछित सवा लाख का इनामिया शातिर बदमाश 45 वर्षीय राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर घायल हो गया। उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा अभियुक्त राशिद कालिया को मृत घोषित कर दिया गया है।

दरअसल, एसटीएफ को सूचना थी कि उक्त अपराधी सुपारी लेकर थाना मऊरानीपुर क्षेत्रांतर्गत किसी व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है, किंतु वारदात के पहले ही एसटीएफ व पुलिस टीम से मुठभेड हो गई। मुठभेड़ में बदमाश राशिद कालिया के सीने में लगी एसटीएफ की गोली। गंभीर हालत में कुख्यात राशिद कालिया को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती। कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बसपा सरकार में हुआ था चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड। कानपुर से एक लाख का इनाम, झांसी से 25 हजार का इनाम था। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

अपराधिक इतिहास 

अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाना पर मु0अ0सं0 425/2020 धारा 147/148/149/307/302/34/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त पर 01 लाख का पुरस्कार घोषित है। जनपद झाँसी मे अभियुक्त राशिद उपरोक्त के विरुद्ध थाना नवाबाद पर मु0अ0सं0 261/2009 धारा 364ए/302/201 भादवि व 12/14 यूपीडीए एक्ट पंजीकृत है तथा जनपद झाँसी से 25,000/- रु. का पुरस्कार घोषित अपराधी है।