– रेल मंत्री के दौरे पर घटना से रेल अफ़सरों के हाथ पैर फूले, चोर बेसुराग

झांसी। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से मुस्तरा स्टेशन के बीच शनिवार की रात 12.30 बजे बदमाश ओएचई तार चोरी कर ले गए। इससे पांच घंटे लखनऊ भोपाल रूट ठप रहने से कई गाड़ियां प्रभावित रहीं। रेल मंत्री के दौरे की वजह से रेल प्रशासन दिन भर घटना को दबाने में जुटा रहा, किंतु मीडिया की नजरों से छिपा नहीं सका।

रेल मंत्री के दौरे पर आरपीएफ की चौकसी को चुनौती देकर 16 अप्रैल को रात 12.30 बजे झांसी-मुस्तरा स्टेशन के मध्य किमी. नं. 1134/6-8 के मध्य वर्किंग ओएचई तार लगभग 50 से 60 मीटर काट कर उड़ा ले गए। इस घटना ने रेल अफ़सरों के होश फाख्ता कर दिए। सूचना मिलने पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पोस्ट से निरीक्षक व स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया। आरपीएफ द्वारा जब खोजबीन की गई तो लगभग 50 मीटर वायर घटनास्थल मिल गया व 50 मीटर कॉन्टैक्ट बायर नहीं मिला। घटना के बाद आननफानन में टॉवर वैगन की मदद से नया ओएचई वायर लगाकर रेलवे ट्रैक को दुरस्त कर ट्रेनों का आवागमन सुचारू किया गया। इसमें पांच घंटे का समय लग गया। इसके बाद भोपाल-लखनऊ डाउन रेलवे ट्रैक सुबह पौने छह बजे शुरू हो पाया।

उधर, घटना स्थल का डिटेक्टिव विग स्टाफ ने मय स्वान दस्ते के साथ घटनास्थल के आसपास सर्च किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में वीरांगना लक्ष्मीबाई पोस्ट पर धारा 3 RP (UP) ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। खबर लिखे जाने तक चोरों व चोरी गए तार का कोई सुराग नहीं लगा था।

इस घटनाक्रम से डाउन मैन लाइन रात 00: 33 बजे से 05: 51 बजे तक रेल यातायात बाधित रहा है। इसके कारण लखनऊ भोपाल रूट ठप रहने से गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा-गोरखपुर 328 मिनट, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस 264 मिनट, पटना-इंदौर एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस आधा से दो घंटे खड़ी रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। मंत्री के सामने व्यवस्थाओं की पोल न खुल जाए, इस वजह से रेल प्रशासन दिन भर घटना को दबाने की कोशिश में जुटा रहा। जनसंपर्क विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।