झांसी । मंडल रेल प्रबंधक डी. के सिन्हा द्वारा कैरिज एंड वैगन कोचिंग डिपो का सघन निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने संरक्षा के साथ अनुरक्षण सहित कार्य निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिए | श्री सिन्हा द्वारा परिचालन स्टाफ के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा शिक्षार्थियों के ज्ञान की भी परख की तदनुसार श्री दीपक ने सभी परिचालन, कैरिज व वैगन प्रशिक्षण केन्द्रों प्रशिक्षुओं को आत्मविश्वास सहित संरक्षापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देश देते हुए प्रोत्साहित किया गया | इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयर राहुल शुक्ल सहित निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |

आरपीएफ का जांच व जागरूकता अभियान

इसी क्रम में संरक्षा की दृष्टि से मंडल रेल प्रबंधक सिन्हा के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन रूप से वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए स्टेशन, प्लेटफोर्म तथा रेलवे परिसर के साथ-साथ आस पास के स्थानों पर अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जांच तथा जागरूकता अभियान चलाया | इस दौरान पार्सल आफिस, यात्री प्रतिक्षालय, मुख्य हाल, आरएमएस, पीआरएस हाल, पार्किंग एरिया, तथा आने-जाने वाली ट्रेनों के कोचों में,पैंट्री कार, स्टालो,यार्ड, वाशिंग लाइन में खडे रेको की छठपूजा पर्व को देखते हुए ज्वलनशील पदार्थों एवं विस्फोटक पदार्थों की सघन चेकिंग की जा रही है । स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर लगेज स्कैनर, एचएचएमडी के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन चेकिंग के साथ-साथ आने जाने वाले यात्रियों को लाउड हेलर, उद्घोषणा आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।