झांसी। आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रे.सु.ब. क्राइम विंग (D&I), झाँसी व जीआरपी/झाँसी द्वारा यात्री सामान की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को 2 अदद चोरित स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लंबित मामले का उद्भेदन किया गया।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब./उ.म.रे./ प्रयागराज व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब./झांसी के निर्देशन में 18 नवंबर को निरीक्षक/क्राइम विंग (D&I), झाँसी व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी/झाँसी के नेतृत्व में क्राइम विंग (D&I), झाँसी व जीआरपी झाँसी द्वारा संयुक्त रूप से 2 शातिर मोबाइल चोरो को मय 2 अदद चोरित मोबाइल फोन के साथ समय 09.10 बजे वीजीएलजे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रानी लक्ष्मी बाई मूर्ति के पास से पकड़ा गया।

आरोपी सतीश अहिरवार निवासी भगवंतपुरा थाना सदर बाजार ने पूछताछ में बताया कि उसने उक्त मोबाइल व अन्य एक मोबाइल “एप्पल कंपनी” को 3-4 माह पूर्व चलती ट्रेन से सोते हुए यात्रियों का चोरी किया था, एप्पल कंपनी के फोन का लॉक नहीं खुल पा रहा था तो उसने उसको चलती ट्रेन से तोड़कर फ़ेंक दिया था l
आरोपी असलम उर्फ अशु निवासी भगवंतपुरा थाना सदर बाजार ने पूछताछ में बताया कि उसने उक्त मोबाइल को करीब 02-03 माह पूर्व चलती ट्रेन में सोते हुए यात्री का चोरी किया था

गिरफ्तार करने वाली टीम में डिटेक्टिव विंग झांसी से .सहायकउ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. विजय बहादुर राम व उमेश कुमार वीजीएलजे पोस्ट से आ. हेमन्त कुमार, जीआरपी झाँसी से निरी. राजेश कुमार यादव, उ.नि. अखिलेश कुमार, वीर सिंह, आ. आशीष शुक्ला शामिल रहे।