झांसी। सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ कर झांसी – कानपुर रेल लाइन पर मोंठ थाना क्षेत्र के मोंठ-समथर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के बंद फाटक को पार करने के लिए एक युवक “बाहुबली” बन गया। उसने बाइक को उठा कर कंधे पर रख कर बंद क्रासिंग गेट को पार कर गया और क्रासिंग पर दोनों तरफ खड़े लोग उसके दुस्साहस की सराहना करते हुए वीडियो बनाते रहे।
दरअसल, रील बनाने के चक्कर में सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ व जान को दाव पर लगाने एवं किसी भी हद तक चले जाते हैं। झांसी में ऐसा ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर लोग आश्चर्यचकित हैं।इसमें एक युवक बाइक को कंधे पर उठाकर रेलवे फाटक को पार करते देखा गया।
यह घटना झांसी-कानपुर मार्ग के मोंठ थाना क्षेत्र के मोंठ-समथर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के फाटक पर हुई है। यहां रेलवे फाटक बंद था, तभी एक बाइक सवार ने अपनी बाइक को उठा कर अपने कंधों पर रख लिया और बंद रेलवे फाटक को क्रॉस कर रेल पटरी से होते हुए उसके तरफ निकल गया। इस घटना को देख वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो कि अब वायरल हो रहा है।