झांसी। गाड़ी संख्या 12002 के सी-6 कोच में महिला यात्री का छूटे पिट्टू बैग को झांसी में आरपीएफ ने बरामद कर महिला यात्री को सौंपा। इस बैग में दो लाख से अधिक कीमत के आभूषण आदि रखे हुए थे। महिला ने सही सलामत आभूषण सहित बैग मिलने पर आरपीएफ के कार्यों की सराहना की।

दरअसल, विगत रात स्टेशन पोस्ट को आरपीएफ के मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि रोहित ने मोबाइल से शिकायत की है कि गाड़ी संख्या 12002 के सी-6 कोच की सीट संख्या 30 पर यात्री सामया श्री यात्रा कर रही थी। इस दौरान उनका ब्लैक कलर का पिट्टू बैग सीट पर छूट गया है। इस सूचना पर आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई।

जैसे ही उक्त गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंची, तभी महिला आरक्षक किरण ने अटेंड किया तो आन ड्यूटी टीटीई आर. के. श्रीवास्तव एवं अनुरक्षण में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र कमार रघवंशी मिले। उन्होंने सीट पर छूटे उक्त बैग को बरामद कर लिया। बैग को थाना लाया गया। आरपीएफ के मुताबिक बैग को चेक किया तो उसमें लैपटॉप, कपड़े, सोने की जंजीर आदि सामान रखा हुआ था।

बीते रोज सामया श्री जैन निवासी कर्नाटक आरपीएफ पोस्ट पर पहुंची। महिला रेलयात्री ने बताया कि गाड़ी संख्या 12002 के सी 6 कोच में सीट संख्या 30 पर नई दिल्ली से धौलपुर तक यात्रा की । धौलपुर उतरते समय गाड़ी में काला रंग का पिट्टू बैग छूट गया था जिसके संबंध में उनके रिश्तेदार रोहित द्वारा शिकायत की गई थी, उसी बैग को वह लेने आई है। इस दौरान उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार ने उक्त महिला यात्री को पिट्टू बैग सुपुर्द कर दिया। सही-सलामत सामान सहित बैग मिलने पर महिला यात्री ने आरपीएफ को थैंक्यू बोला और कार्यों की सराहना की।