झांसी। झांसी -कानपुर रेल लाइन पर झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में चितगुवां फाटक के निकट करीब 42 वर्षीय व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली। मुख का कैंसर ठीक नहीं होने के चलते उसने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
झांसी-कानपुर रेल लाइन पर चितगुवां फाटक के पास एक व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश पड़ी थी और उसके नजदीक ही एक नई बाइक भी खड़ी थी। सूचना मिलने पर पूंछ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।
मृतक की शिनाख्त रवि निवासी एरच के रुप में हुई। जानकारों के अनुसार रवि मुख कैंसर से पीड़ित था। कुछ दिनों पहले उसने अपना मकान भी बेच दिया था। जिसको लेकर उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा था। सुबह से वह समथर से बाइक लेकर आ रहा था। रवि की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह व मुख का कैंसर बजह समझी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है