मां कर्मा के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
झांसी। साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की 1009 वीं जयंती पर जिले में साहू समाज के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम है, जगह जगह खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बरुआसागर नगर के साहू कल्याण समिति के तत्वाधान में गाजे बाजे के साथ भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमे साहू समाज के सैकड़ों लोग व बच्चे एवं महिलाएं शामिल हुई। यात्रा का शुभारम्भ श्री राम जानकी मंदिर कटरा से हुआ।
बरुआसागर नगर में श्री राम जानकी मंदिर में मां कर्मा बाई जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर साहू समाज के लोगों ने मंदिर में एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठान, पूजन-अर्चन किया। उसके बाद दोपहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पीले वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख कर शामिल हुई। शोभायात्रा में भगवान की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में भक्त शिरोमणि कर्मा बाई के स्वरूप में नन्हे मुन्ने बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। यात्रा का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
भक्त शिरोमणि कर्मा बाई की शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुऐ कटरा, कर्मा बाई नगर (सिनौनिया फाटक) अम्बेडकर नगर से शिवगंज से चौक बाजार होते हुए पुनः अपने उद्गम स्थल श्री राम जानकी मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम में साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू , गणेश प्रसाद साहू , गिरधारी लाल साहू, रामसेवक साहू एडवोकेट, राजेश साहू (जाली वाले ) , सिया साहू , रितिक साहू, अखिल साहू, निखिल साहू,अरविंद साहू , मदनलाल साहू , महेंद्र साहू , काली चरण साहू, कृपाराम साहू , आनन्द ,धर्मेंद्र साहू ,अनूप , विनोद,धीरज साहू,गजेंद्र साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम में साहू कल्याण महिला समिति का विशेष योगदान रहा। शोभा यात्रा में स्थानीय पुलिस भी मुस्तैद रही। कार्यक्रम के अंत मे साहू समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू ( रज्जू ) ने अभी का आभार व्यक्त किया।











