झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा शुक्रवार को झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से महोबा स्टेशन के मध्य विंडो ट्रेलिंग सहित सघन निरीक्षण किया गया।

झाँसी – महोबा रेलखंड निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित ओरछा स्टेशन का निरीक्षण किया, जहाँ पर उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास सम्बंधित निर्माण आदि कार्यो को देखा और आवश्यक बेहतरी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने ओरछा स्टेशन पर ट्रेन ओपरेशन पैनल की परख के साथ-साथ स्टेशन पर कार्यरत पॉइंट्स मैंन की कार्यप्रणाली तथा विषय ज्ञान की परख की और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया | ओरछा से प्रस्थान कर श्री दीपक ने निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव लिया जहाँ उन्होंने शाखाधिकारियों के साथ पैनल रूम, सहित यात्री सुविधाओं को देखा | तदुपरांत मऊरानीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया |

उन्होंने महोबा व हरपालपुर स्टेशन जो की अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित हैं पर चल रहे विकास कार्यों को देखा और कार्यप्रणाली की समीक्षा की | इसके पश्चात हरपालपुर से झाँसी के मध्य रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग के मध्यम से जायजा लिया। “विंडो ट्रेलिंग” निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है, जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टामलेशन, सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, के साथ महोबा से झांसी के मध्य विभिन्न खण्डों में चल रहे रेल लाइन दोहरीकारण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, उप मुख्य इंजिनीयर (निर्माण) शोभनाथ सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।