ग्वालियर (संवाद सूत्र)। मध्य प्रदेश के सागर में सोमवार (आज) से अग्निवीरों की भर्ती शुरू कर दी गयी है। पहले दिन ग्वालियर, निवाड़ी के युवाओं को अवसर दिया गया है। इसके चलते रविवार को ग्वालियर से स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 7 सौ से अधिक उम्मीदवार रवाना हुए थे। जो सोमवार की सुबह से भर्ती रैली में शामिल हुए हैं।

मंगलवार-बुधवार भिण्ड और 9 जनवरी से मुरैना के अग्निवीरों की भर्ती होनी है। मंगलवार को भर्ती रैली में शामिल होने के लिये भिण्ड से सोमवार की सुबह उम्मीदवार रेलवे द्वारा चलाई गयी है। विशेष ट्रेनों के माध्यम से रवाना हुए है। सागर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के लिये भिण्ड से सोमवार सुबह करीब 1820 युवा विशेष ट्रेन से सागर के लिये रवाना हुए। यह ट्रेन सुबह 7.15 बजे ग्वालियर पहुंची और 10 मिनट के बाद 7.25 बजे सागर के लिये रवाना हो गये है। उम्मीदवार मंगलवार को भर्ती रैली में अपनी किस्मत अजमायेंगे।इसके साथ ही 9 से 11 जनवरी तक मुरैना के अभ्यार्थियों का भर्ती परीक्षण होगा। मुरैना 2404 अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे। अग्निवीर भर्ती रैली सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शुरू हुई है। गौरतलब है कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा में 10 जिलों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सेना की भर्ती शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके इसके लिए कलेक्टर ने अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था की जाए। जिससे की रात में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार संपूर्ण परिसर के चारों तरफ चलित शौचालय, पेयजल के टैंकर, फायर ब्रिगेड, बैरिकेडिंग प्रमुख रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि भर्ती के समय एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ दवा के साथ उपलब्ध रहे। साथ ही अस्थायी अस्पताल भी तैयार करें। जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रारंभिक इलाज किया जा सके।