ग्वालियर। ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, स.उ.नि अजयपाल सिंह हमराह स्टाफ के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पड़ाव ROB पुल तरफ गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ व्यक्तियों को अप-डाउन रेलवे ट्रैक के मध्य पड़ाव पुल के नीचे ताश खेलते व शोरशराबा करते हुए देख कर दबोच लिया।
आरपीएफ ने पकड़े गए आरोपियों को पोस्ट पर लाकर उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 145,147 के तहत विधिक कार्रवाई की गई।