– सिमरधा पहुज डैम पर होगा वृहद्व वृक्षारोपण, डीएम ने दिए तैयारियों के निर्देश
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने राज्यपाल के 4 जुलाई रविवार को भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियोें को निर्देश दिये कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये सभी व्यवस्थायें दुरस्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने राज्यपाल के जनपद झांसी भ्रमण के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम के सफल संचालन तथा विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होने वन विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि वृक्षारोपण स्थल पर पौध की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित कर लें। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग को औषधीय तथा लाभकारी पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि 4 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सिमरधा पहुज डैम पर राज्यपाल द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यो में अपेक्षित प्रगति नही किये जाने पर अधिशासी अभियंता से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लम्बित कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कार्यक्रम स्थल तक सड़कों की मरम्मत आदि के लिये पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, डीएफओ वीके मिश्रा, सीएमओ डा जीके निगम, एडीएम बी प्रसाद, राम अक्षयवर चौहान, संजय पाण्डेय, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपीआरए नैपाल सिंह, सिटी मजिस्टेट सलिल पटेल, अधिशासी अभियंता उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि बीएल सिंह, सुनील कुमार, डीएसओ तीर्थराज यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।