झांसी। भारतीय रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रियायत कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अबदिव्यांगजन घर बैठे ही आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते हैंजिससे उन्हें रेलवे कार्यालय आने की परेशानी से निज़ात मिलेगी I

उल्लेखनीय है कि इस आनलाइन व्यवस्था में आवेदन करने की प्रक्रिया भी सरल हैजिसके लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज़वैध मोबाइल नंबररियायत प्रमाण पत्रविकलांगता प्रमाण पत्रआयु प्रमाण पत्र (जैसे पैन कार्डस्कूल प्रमाण पत्र)आधार कार्डपते का प्रमाण (जैसे वोटर आईडी कार्ड)पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना है I

1. आवेदन फॉर्म भरना:

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें। सभी दस्तावेज़ों को JPG/PDF प्रारूप में अधिकतम 5 MB साइज के साथ अपलोड करें।

2.. सत्यापन और कार्ड जारी करना:

सभी विवरणों की जांच और सत्यापन के बादरियायत कार्ड जारी किया जाएगा। आवेदक को कार्ड जारी होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।

सभी विवरण सही और स्पष्ट रूप से भरेंक्योंकि जमा करने के बाद संशोधन की अनुमति नहीं है।

इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम सेदिव्यांगजन रेलवे यात्रा के दौरान रियायती दरों पर टिकट प्राप्त कर सकते हैंजिससे उनकी यात्रा और भी सुगम होगी। अधिक जानकारी और आवेदन के लिएकृपया रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।