Gawaliar। ग्वालियर आरपीएफ ने ऑपेरशन “रेल सुरक्षा” के तहत रेल संपत्ति की चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक रिसीवर की गिरफ्तारी कर चोरी के माल की  बरामदगी कर ली।

10 अप्रैल को रेलवे स्टेशन ग्वालियर के आर.आर.आई. केबिन के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को चुराई गई 2 नग CST-9 प्लेटो को एक TVS Sports मोटर साइकिल क्रमांक MP 07 NS 3215 से ले जाते हुए नये पड़ाव पुल के नीचे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर उसके द्वारा उपरोक्त 2 CST 9 प्लेटों के अलावा और भी रेलवे लोहा चोरी कर कबाड़ी नितेश राठौड़ को उसकी दुकान मरघटा रोड़ शमशान घाट, मुरार ग्वालियर पर बेचना स्वीकार किया। आरोपियों के निशान देही पर उपरोक्त दुकान पर पहुंचकर विभिन्न प्रकार के चोरी के रेलवे लोहा कुल कीमत रुपए 64,425 को जप्त किया गया।

पकड़े गए आरोपी के नाम अनिल पुत्र पूरन निवासी ग्राम बडपुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना (म.प्र.), रवि पुत्र सुरेश निवासी नदी पार टाल कटयानी गली मुरार थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर, नितेश राठौड़ पुत्र रामप्रकाश राठौड़ निवासी न्यू अशोक कालोनी नदी पार टाल थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर (म.प्र.) (रिसीवर) बताए गए हैं।

पकड़े गए आरोपियों से बरामद संपत्ति –
1.CST-9 प्लेट 52 नग
2. रेल लाइन के टुकड़े 11 नग लम्बाई करीबन 11 मीटर
3. ST Sleeper के टुकड़े 06 नग
4. CI pot के टुकड़े 02 नग
(जब्त शुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 64,425/- रुपये)
5. चोरी करने में उपयोग में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल TVS Sports MP 07 NS 3215